Brokerage Radar: ब्रोकरेज के रडार पर आए ये 5 शेयर, CLSA ने कहा- 'रिलायंस में आ सकती है 30% की तेजी'

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 5 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें संवर्धना मदरसन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हुंडई मोटर, बीएसई और जायडस लाइफ जैसे दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। इसके अलावा ब्रोकरेज ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर भी अपनी राय जारी की है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इन शेयरों का लेकर क्या रुख है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं

अपडेटेड Nov 13, 2024 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: मॉर्गन स्टैनली ने Samvardhana Motherson के शेयर को 193 रुपये के टारगेट के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 5 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें संवर्धना मदरसन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हुंडई मोटर, बीएसई और जायडस लाइफ जैसे दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। इसके अलावा ब्रोकरेज ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर भी अपनी राय जारी की है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इन शेयरों का लेकर क्या रुख है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. संवर्धना मदरसन (Samvardhana Motherson)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 215 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी को दूसरी छमाही में मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है क्योंकि वह लागत के बोझ को ग्राहकों को ट्रांसफर करेगी। जेफरीज ने FY25-27 के लिए EPS अनुमान में 9-16% की कटौती की है, लेकिन FY24-27 के दौरान EPS में 32% CAGR की दर से बढ़ोतररी की उम्मीद है।

मॉर्गन स्टैनली ने संवर्धना मदरसन के शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए 193 रुपये का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का सितंबर तिमाही में EBITDA उसके अनुमान से 13% कम रहा, लेकिन ऑटो वॉल्यूम में सीजनल उछाल और गैर-ऑटो बिजनेस में ग्रोथ के चलते कंपनी का बैलेंस शीट मजबूत बना हुआ है।


CLSA ने भी इस शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर आउटरपरफॉर्म कर दिया है और इसे 190 रुपये का टारगेट दिया है। मार्जिन में कमी के कारण EBITDA में 106 बेसिस पॉइंट का घाटा देखा गया।

Nomura ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 215 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में विस्तार से कंपनी की ग्रोथ को सहायता मिलेगी। 19 ग्रीनफील्ड प्लांट में से पांच चालू हो चुके हैं, आठ दूसरी छमाही में शुरू होने वाले हैं। H2 में बेहतर ग्रोथ और मार्जिन का अनुमान है।

2. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को आउटरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसके लिए 1,650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक कंजर्वेटिव वैल्यू के 5% के भीतर है और 2025 में इसमें कई ट्रिगर के चलते 30 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। उसने कहा कि जल्द ही लॉन्च होने वाला सोलर पीवी गिगाफैक्ट्री एक ऐसा ट्रिगर है जिसे मार्केट अनदेखा कर रहा है। पीयर वैल्यूएशन के हिसाब से, रिलायंस के सोलर बिजनेस की वैल्यू 30 अरब डॉलर और कुल मिलाकर न्यू एनर्जी बिजनेस का वैल्यूएशन 43 अरब डॉलर है।

3. हुंडई मोटर (Hyundai Motor)

नोमुरा ने हुंडई के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 2,472 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा सितंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन काफी हद तक उसके अनुमान के मुताबिक रहा। आने वाले सालों में नई कैपेसिटी से ग्रोथ में तेजी की संभावना है। FY25-27 में 17% की अर्निंग ग्रोथ रहने का अनुमान है।

4. बीएसई (BSE)

जेफरीज ने BSE के शेयर को डरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,500 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी कमाई में 3 गुना ग्रोथ दिखाई है। लेकिन SEBI के नए F&O नियमों के कारण निकट भविष्य में जोखिम को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं।

5. जायडस लाइफ (Zydus Life)

HSBC ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 1,045 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान मुख्य रूप से Revlimid बिक्री में कमी के चलते कमाई में गिरावट देखी गई। कंपनी ने FY25 के लिए अपने रेवेन्यू और मार्जिन के लक्ष्य को बरकरार है।

6. OMC (ऑयल मार्केटिंग कंपनियां) पर HSBC की राय

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने HPCL, BPCL और IOC पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से OMCs का मुनाफा बढ़ेगा। वहीं ऑटो फ्यूल की बिक्री में भी पिछले दो महीनों की कमी के बाद सुधार हुआ है।

यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: लगातार दसवें दिन लगा अपर सर्किट, अब बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड की तैयारी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।