युनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS) के स्टॉक में आज वीकली एक्सपायरी के लिए रौनक नजर आ रही है। कंपनी का स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में बढ़त दिखा रहा है। आज सुबह 10.23 बजे युनाइटेस स्पिरिट्स का शेयर एनएसई पर 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया। उस समय में ये 9.50 रुपये उछलकर 873 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1019.95 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 712 रुपये रहा है।