Get App

UNITED SPIRITS का स्टॉक 1% से ज्यादा उछला, जाने स्टॉक पर ब्रोकरेजज की निवेश राय

CREDIT SUISSE ने UNITED SPIRITS पर कहा कि इसमें 925 रुपये का टारगेट प्राइस देखने को मिल सकता है। उन्होंने इसका FY23-25 के लिए EPS अनुमान 3-4% बढ़ाया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 27, 2022 पर 10:39 AM
UNITED SPIRITS का स्टॉक 1% से ज्यादा उछला, जाने स्टॉक पर ब्रोकरेजज की निवेश राय
Citi ने UNITED SPIRITS पर राय देते हुए कहा कि वॉल्यूम में बढ़ोत्तरी के कारण Prestige & Above Segment ने 23 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ दिखाई है

युनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS) के स्टॉक में आज वीकली एक्सपायरी के लिए रौनक नजर आ रही है। कंपनी का स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में बढ़त दिखा रहा है। आज सुबह 10.23 बजे युनाइटेस स्पिरिट्स का शेयर एनएसई पर  1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया। उस समय में ये 9.50 रुपये उछलकर 873 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1019.95 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 712 रुपये रहा है।

BROKERAGES ON UNITED SPIRITS

CREDIT SUISSE की UNITED SPIRITS पर राय

CREDIT SUISSE ने UNITED SPIRITS पर राय देते हुए इस पर न्यूट्रल कॉल दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 925 रुपये का टारगेट प्राइस देखने को मिल सकता है। उन्होंने इसका FY23-25 के लिए EPS अनुमान 3-4% बढ़ाया है। उनका कहना है कि FY23 में कंपनी डिविडेंड देने की शुरुआत कर सकती है। दूसरी तिमाही में मजबूत वॉल्यूम के कारण नतीजे अच्छे रहे। इसमें आगे चलकर डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें