Credit Cards

Stock Tips: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इन तीन शेयरों पर लगाया दांव, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Stock Tips: इस बार एग्जिट पोल के विपरीत बीजेपी की गठबंधन वाली एनडीए को उम्मीद के मुताबिक प्रचंड बहुमत नहीं मिला। इसके चलते नतीजे के दिन मार्केट ढह गए थे लेकिन फिर जब तीसरी बार मोदी सरकार बनने की तस्वीर साफ हुई तो अगले दिन मार्केट में अच्छी रिकवरी हुई। अब इसे लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं, जिनमें पैसे लगाकर मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शानदार मुनाफा कूटा जा सकता है

अपडेटेड Jun 06, 2024 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में ब्रोकरेज का अनुमान है कि एलएंडटी (लार्सन एंड टर्बो), आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स, एनसीसी और जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स पर दांव लगाया है।

Stock Tips: केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। इस बार एग्जिट पोल के विपरीत बीजेपी की गठबंधन वाली एनडीए को उम्मीद के मुताबिक प्रचंड बहुमत नहीं मिला। इसके चलते नतीजे के दिन मार्केट ढह गए थे लेकिन फिर जब तीसरी बार मोदी सरकार बनने की तस्वीर साफ हुई तो अगले दिन मार्केट में अच्छी रिकवरी हुई। अब इसे लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं, जिनमें पैसे लगाकर मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शानदार मुनाफा कूटा जा सकता है। ब्रोकरेज ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव भी किए हैं।

CLSA ने इन शेयरों पर लगाया दांव

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में ब्रोकरेज का अनुमान है कि एलएंडटी (लार्सन एंड टर्बो), आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स, एनसीसी और जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इन्हें सरकार की नीतियों का अच्छा फायदा मिलेगा। हालांकि 5 जून को सीएलएसए ने कहा कि इसने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में बदलाव किया ताकि यह वोलैटिलिटी के झटके को संभाल सके। ब्रोकरेज ने एलएंडटी की जगह एचसीएलटेक को रखा है। अब स्पष्ट रूप इसका रुझान इंश्योरेंस और स्टेपल्स के साथ-साथ बैंकों, कमोडिटी और आईटी पर ओवरवेट है। सीएलएसए का फोकस अब प्राइवेट बैंकों की तरफ है क्योंकि इनका वैल्यूएशन बढ़िया है।


बिहार और आंध्र प्रदेश में अधिक सरकारी खर्च के आसार

तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और जनता दल (यूनाइटेड) के सपोर्ट पर नरेंद्र मोदी एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं। बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने एकमत से उनके नाम पर हामी भरी। ब्रोकरेज का मानना है कि अब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस में बड़े-बड़े ऑर्डर्स आ सकते हैं और कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ सकता है। बड़े ऑर्डर प्लेसमेंट से मार्केट का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। केंद्र में मोदी सरकार के तीसरा कार्यकाल में आंध्र प्रदेश और बिहार में कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ सकता है क्योंकि टीडीपी और जदयू इसकी मांग कर सकते हैं।

Byju's News: बायजूज की तीन कंपनियों होंगी दिवालिया? अमेरिका में लेंडर्स ने दायर की याचिका

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।