Get App

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए ये 7 शेयर, बजाज फाइनेंस सहित इन स्टॉक में हो सकता है मुनाफा

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 7 कंपनियों के स्टॉक हैं। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), बजाज फाइनेंस, एवेन्यू सुपरमार्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक और SBI कार्ड आदि शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज 4 अक्टूबर को कारोबार के दौरान ये सभी शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं एनालिस्ट्स ने इन शेयरों को लेकर क्या सलाह और टारगेट प्राइस दिए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2024 पर 10:23 AM
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए ये 7 शेयर, बजाज फाइनेंस सहित इन स्टॉक में हो सकता है मुनाफा
Brokerage Radar: नोमुरा ने Yes Bank को 17 रुपये के टारगेट के साथ न्यूट्रल की रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 7 कंपनियों के स्टॉक हैं। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), बजाज फाइनेंस, एवेन्यू सुपरमार्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक और SBI कार्ड आदि शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज 4 अक्टूबर को कारोबार के दौरान ये सभी शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं एनालिस्ट्स ने इन शेयरों को लेकर क्या सलाह और टारगेट प्राइस दिए हैं।

1. Mahindra & Mahindra पर नोमुरा की राय

रेटिंग: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹3,417 प्रति शेयर

विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि महिंद्रा की नई SUV Thar ROXX को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस नए मॉडल की पहले दिन की बुकिंग उम्मीद से काफी अधिक रही और यह महिंद्रा के अब तक के किसी भी प्रोडक्ट की सबसे अधिक बुकिंग है। एनालिस्ट्स का मानना है कि यह नई SUV महिंद्रा की मौजूदा 3-डोर Thar की बिक्री को प्रभावित कर सकती है, जो फिलहाल 4,000-5,000 यूनिट प्रति माह बिकती है। Nomura ने FY26 तक Thar परिवार की बिक्री 10,000 यूनिट प्रति माह होने की उम्मीद जताई है, और कहा कि मौजूदा बुकिंग रुझानों के आधार पर इसमें और भी बढ़ोतरी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें