Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 29 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई शेयरों और सेक्टर को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, जोमैटो, जुबिलेंट फूड्स और क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण जैसे स्टॉक शामिल हैं। इसके अलावा ब्रोकरेज ने इंश्योरेंस सेक्टर और हॉस्पिटल्स सेक्टर की कंपनियों को लेकर भी अपनी राय जारी की है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-
1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को "ओवरवेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,662 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में हिलियम ऑपरेशंस में एक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, हालांकि यह अधिग्रहण छोटा है, फिर भी यह कंपनी की रणनीतिक पहल को दर्शाता है। रिलायंस का ध्यान लो कार्बन सॉल्यूशन्स में विस्तार करने और AI सप्लाई चेन के विकास पर है।
बर्नस्टीन ने इस शेयर को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और इसके लिए 700 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। कंपनी ने FY30 तक 80,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए तुर्की बिजनेस से 12% रेवेन्यू CAGR और 15% प्रॉफिट ग्रोथ इसे हासिल करना होगा। डॉमिनोज इंडिया में स्टोर की संख्या 3,100 तक पहुंचाने के लिए सालाना 170 स्टोर जोड़ने की आवश्यकता होगी। कंपनी का डॉमिनोज इंडिया का LFL और प्री-इंड AS कॉर्प ईबीआईटीडीए 19% रहने की संभावना है।
3. क्रेडिटएक्सेस (CreditAccess)
गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को "बेचने" की सलाह दी है और इसका टारगेट घटाकर 564 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के एसेट क्वालिटी से जुड़ी चिंताओं के चलते इसकी भविष्य की अर्निंग्स ग्रोथ विजिबिलिटी पर बादल छा गए हैं। गोल्डमैन सैक्स ने FY25-27 के लिए EPS में 40-51% की कटौती की है, और इसके पीछे ऊंचे क्रेडिट लागत और धीमी लोन ग्रोथ का हवाला दिया है। कंपनी के खिलाफ अधिक दबाव की वजह से सारा पोर्टफोलियो तनावपूर्ण स्थिति में है।
जेफरीज ने जोमैटो के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए इसे 335 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में 'डिस्ट्रिक्ट' ऐप को लॉन्च किया है, जो एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन होगा। कंपनी का मानना है कि अगले दशक में यह एक बड़ा ट्रेंड बनेगा, जिससे डाइनिंग-आउट और टिकटिंग जैसी नई सेवाएं उभरेंगी। इस मार्केट की सप्लाई सीमित है, जिसका मतलब है कि यहां काफी अवसर हैं।
5. इंश्योरेंस कंपनियों पर मॉर्गन स्टेनली का नजरिया
ब्रोकरेज ने कहा कि बीमा कंपनियों से सर्वसम्मति से मिली प्रतिक्रिया से निवेशकों को कुछ राहत मिलनी चाहिए। बिना किसी लंबी गाइडेंस के बैंकामिक्स पर रेगुलेटर की ओर से लिमिट लगाए जाने करने से प्रीमियम ग्रोथ धीमी पड़ सकती है। नियामक नहीं चाहेगा कि प्रीमियम ग्रोथ धीमी हो। ब्रोकरेज ने ICICI प्रू के शेयर को इक्वल-वेट रेटिंग दी है और कहा कि इसे SBI लाइफ और HDFC लाइफ के मुकाबले बेहतर मानी जा सकती है
6. हॉस्पिटल्स सेक्टर पर HSBC की राय
HSBC ने इस सेगमेंट में अपोलो हॉस्पिटल्स, किम्स, रेनबो मेडिकल और एस्टर डीएम के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उसने अपोलो के लिए टारगेट 8,220 रुपये, किम्स के लिए 670 रुपये, रेनबो के लिए 1,800 रुपये और एस्टर डीएम के लिए 550 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि 2025 में बेड्स की संख्या में काफी इजाफा होगा, और अस्पतालों का रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी, हालांकि EBITDA मार्जिन पर थोड़ी दबाव की संभावना है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।