Get App

Brokerage Radar: बजाज फाइनेंस समेत इन 10 शेयरों में कमाई का मौका, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस

How to Create Wealth from Stock Market: मोतीलाल ओसवाल ने आज 10 दिसंबर को वेल्थ क्रिएशन स्टडी नाम से एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में उसने कहा कि अगर शेयर बाजार से लोगों को वेल्थ बनाना है तो उन्हें पिटे हुए या घायल ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों पर फोकस करना चाहिए या ऐसे क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए, जो अब तक अच्छा रिटर्न नहीं दे रहे हैं। इस रिपोर्ट में और क्या निवेश के मंत्र बताए गए हैं, आइए जानते हैं

Vikrant singhअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 10:15 AM
Brokerage Radar: बजाज फाइनेंस समेत इन 10 शेयरों में कमाई का मौका, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: HSBC ने कहा है कि 2025 फार्मा कंपनियों के लिए मजबूत साल साबित हो सकता है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 11 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कई स्टॉक और सेक्टर्स को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें डिमॉर्ट, PB फिनटेक, बजाज फाइनेंस, जेन टेक और VRL लॉजिस्टिक जैसे दिग्गज स्टॉक हैं। इसके अलावा उन्होंने सीमेंट, फार्मा, ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर को लेकर भी अपना आउटलुक जारी किया है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय दी है और उनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. एवेन्यू सुपरमार्ट (Avenue Supermart)

गोल्डमैन सैक्स ने DMart की इस पैरेंट कंपनी वे शेयर को "बेचने" की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹3,425 कर दिया है, जो पहले ₹4,000 था। एनालिस्ट का मानना है कि कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति पर दबाव बढ़ रहा है और बाजार में बने रहने के लिए उसे कीमतों में अधिक छूट देनी पड़ रही है। इसके साथ ही, कंपनी की FY25, FY26 और FY27 की कमाई के अनुमानों को 4.2% से 6.2% तक घटाया गया है।

2. सीमेंट सेक्टर पर CLSA की राय

CLSA का कहना है कि तीसरी तिमाही में पैन इंडिया सीमेंट की कीमतें 3.5% बढ़ीं लेकिन पिछले साल की तुलना में 5% कम हैं। FY25 की दूसरी छमाही में कीमतों में 4% से अधिक के बढ़ोतरी की उम्मीद है, लेकिन इसके टिकाऊ होने की संभावना मार्च तक स्पष्ट होगी। CLSA ने Ultratech को प्राथमिकता दी है और सेक्टर की मांग में FY25 और FY26 के दौरान सुधार का अनुमान लगाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें