Brokerage Radar: टाटा पावर सहित इन 7 शेयरों पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने सोमवार 9 दिसंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई नई कंपनियों और सेक्टर्स को लेकर अपनी राय जाहिर की है। जिन स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज की रिपोर्ट आई है, उसमें सन फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, एललॉयड मेटल्स, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और NHPC भी शामिल है। वहीं जेफरीज ने फाइनेंशियल सेक्टर्स को लेकर अपनी नजरिया साझा किया है
Brokerage Radar: मोतीलाल ओसवाल ने Tata Power को 509 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने सोमवार 9 दिसंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई नई कंपनियों और सेक्टर्स को लेकर अपनी राय जाहिर की है। जिन स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज की रिपोर्ट आई है, उसमें सन फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, एललॉयड मेटल्स, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और NHPC भी शामिल है। वहीं जेफरीज ने फाइनेंशियल सेक्टर्स को लेकर अपनी नजरिया साझा किया है क्योंकि CRR में कटौती के ऐलान से ये सेक्टर्स एक बार फिर से फोकस में है। तो आइए जानते हैं ब्रोकरेज ने इन शेयरों और सेक्टर्स को लेकर क्या कहा है-
1. सन फार्मा (Sun Pharma)
ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 2,150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के कैंसर ट्रीटमेंट स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स की संयुक्त बिक्री 10 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। बाकी इंडीकेटर्स अभी ट्रायल स्टेज में हैं, जो एक वैकल्पिक मूल्य मुहैया कराते हैं। कंपनी मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर लागत बढ़ाए बिना प्रोडक्ट्स को कमर्शियलाइज कर सकती है। इस संयुक्त NPV 38 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है, जो इसके मौजूदा मार्केट कैप के 1% से भी कम है।
2. गोदरेज कंज्यूमर्स (Godrej Consumers)
जेफरीज ने इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,550 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने पहली बार तिमाही समाप्त होने से पहले प्री-क्वार्टर अपडेट जारी किया है। हालांकि, तीसरी तिमाही में साबुन और होम इंसेक्टिसाइड्स की वॉल्यूम में गिरावट की संभावना है। इसके बावजूद, मैनेजमेंट का मानना है कि ये समस्याएं अस्थायी हैं। हालांकि, इस अपडेट से निवेशकों की चिंताएं बढ़ सकती हैं।
3. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,580 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फ्री कैश फ्लो जेनरेशन में तेजी आएगी। रिलायंस जियो के लिए टैरिफ बढ़ोतरी, बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी और FWA का विस्तार ग्रोथ में सहायक होगा। रिलायंस रिटेल में ग्रोथ रिकवरी कंपनी की रेटिंग को पुनर्जीवित कर सकती है, जबकि रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार और पेट्रोकेमिकल बिजनेस के सॉफ्ट बने रहने की उम्मीद है। न्यू एनर्जी सेगमेंट में कंपनी बड़े पैमाने पर आर्थिक लाभ उठा सकती है।
4. टाटा पावर (Tata Power)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 509 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने FY30 तक EBITDA और PAT को दोगुना करने की योजना बनाई है। FY30 तक रिन्युएबल्स का PAT में योगदान 50% तक बढ़ने की उम्मीद है, जबकि पारंपरिक उत्पादन और कोयले की हिस्सेदारी घटकर 11% हो जाएगी। अगले 5 सालों में कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर 1.46 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है।
5. लॉयड मेटल्स (Lloyd Metals)
इनक्रीड ने इस शेयर को 'ऐड' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 1,476 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाल ही में नीलाम की गई लौह अयस्क खदानें परिचालन के लिए अव्यवहारिक हैं। स्टील स्क्रैप की उपलब्धता स्टील उत्पादन के अनुरूप नहीं बढ़ रही है। लौह अयस्क की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। उसने कहा कि लॉयड मेटल्स के उत्पादन में कमी से वित्त वर्ष 26 में लौह अयस्क की कमी हो सकती है।
6. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast)
इक्विरस ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 980 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी FY24-FY27 के दौरान राजस्व, EBITDA और PAT में क्रमशः 39%, 44% और 60% की CAGR दर्ज कर सकती है।
7. एनएसपीसी (NHPC)
CLSA ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 509 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY24-29 के दौरान ग्रीन ग्रोथ के अवसर उभरेंगे और हाइड्रो सेक्टर में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ेगी।
8. फाइनेंशियल्स सेक्टर पर जेफरीज की राय
जेफरीज का कहना है कि अक्टूबर में लिक्विडिटी रुख में ढील देने के बाद RBI ने CRR को 50bps घटाकर 4% किया है। यह कटौती लिक्विडिटी में सुधार और लागत में कमी लाएगी। बैंकों और जीवन बीमा कंपनियों के लिए यह सकारात्मक संकेत है।
डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर:यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।