Credit Cards

Brokerage Radar: इन 3 शेयरों में निवेश का सही मौका? ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, हो सकती है अच्छी कमाई

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें HDFC बैंक से लेकर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), और पिरामल फार्मा जैसे नाम शामिल हैं। इन रिपोर्ट के चलते दलाल स्ट्रीट पर आज ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए आनते हैं कि एक्सपर्ट्स का इन स्टॉक्स को लेकर क्या कहना है-

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: जेफरीज ने पीरामल फार्मा के शेयर को 'खरीदने' की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें HDFC बैंक से लेकर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), और पिरामल फार्मा जैसे नाम शामिल हैं। इन रिपोर्ट के चलते दलाल स्ट्रीट पर आज ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए आनते हैं कि एक्सपर्ट्स का इन स्टॉक्स को लेकर क्या कहना है-

HSBC की HDFC Bank पर राय

ब्रोकरेज ने HDFC बैंक के शेयर को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,010 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक अपने लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो (LDR) को तेजी से कम करने के लिए अपने लोन का 3% हिस्सा बेच सकता है। HSBC का कहना है कि बैंक के एनबीएफसी सब्सिडियरी के ऊंचे मल्टीपल को ध्यान में रखते हुए इस टारगेट में इजाफा किया गया है।

Macquarie की Bharat Electronics (BEL) पर राय


विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने BEL को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 350 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी FY25 के अपने अनुमानों पर कायम है और दूसरी छमाही में ऑर्डर इनफ्लो पर सभी की निगाहें हैं। मौजूदा बैकलॉग ग्रोथ को बनाए रखने के लिए पर्याप्त हैं। दूसरी तिमाही के बाद कंपनी के बयान में जिन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होगी, उसमें सप्लाई चेन और नए ऑर्डर शामिल हैं।

Jefferies की Piramal Pharma पर राय

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पीरामल फार्मा के शेयर को 'Buy (खरीदें)' की सलाह दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 260 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य FY30 तक 2 अरब डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू और 25% का EBITDA मार्जिन हासिल करना है। कंपनी का मानना है कि इनोवेटर CDMO कॉन्ट्रैक्ट्स की बढ़ती हिस्सेदारी से रेवेन्यू गाइडेंस पूरा हो सकता है।

Morgan Stanley की MCX पर राय

विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने MCX के शेयर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,950 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है। SEBI के नए नॉर्म्स के तहत ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव हो सकता है, जिससे FY26 की EPS में 5% की बढ़ोतरी संभव है। अधिक संख्या में ट्रेड करने वाले ट्रेडर्स को इस बढ़ोतरी के चलते अधिक नुकसान हो सकता है।

Bernstein की Financial Stocks पर राय

ब्रोकरेज ने कहा कि HDFC बैंक, Axis बैंक और Muthoot Finance उसके पसंदीदा फाइनेंशियल स्टॉक्स में शामिल हैं। वहीं IndusInd बैंक को उसने 'टैक्टिकल बाय' के तौर पर देखने को कहा है। गया है। बर्नस्टाइन ने ICICI बैंक, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक पर 'मार्केट परफॉर्म' की रेटिंग दी है, जबकि SBI कार्ड्स और बजाज फाइनेंस पर अंडरपरफॉर्म की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें- Paramount Speciality Forgings IPO Listing: ₹59 का शेयर ₹83 पर लिस्ट, 40% प्रीमियम पर एंट्री के बाद अपर सर्किट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।