Get App

Brokerage Radar: गुजरात गैस और भारत फोर्ज के शेयर में हो सकता है घाटा, ब्रोकरेज ने ल्यूपिन पर दी दांव लगाने की सलाह

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने हाल में 3 कंपनियों के जून तिमाही नतीजों को देखते हुए अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें गुजरात गैस (Gujarat Gas), भारत फोर्ज (Bharat Forge), और ल्यूपिन (Lupin) शामिल हैं। आइए जानते हैं इन कंपनियों पर ब्रोकरेज फर्म्स का क्या कहना है और आपको इनके स्टॉक्स पर कैसे दांव लगाना चाहिए

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 09, 2024 पर 12:10 PM
Brokerage Radar: गुजरात गैस और भारत फोर्ज के शेयर में हो सकता है घाटा, ब्रोकरेज ने ल्यूपिन पर दी दांव लगाने की सलाह
Brokerage Radar: नोमुरा ने गुजरात गैस को 410 रुपये के टारगेट के साथ 'रिड्यूस' रेटिंग दिया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने हाल में 3 कंपनियों के जून तिमाही नतीजों को देखते हुए अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें गुजरात गैस (Gujarat Gas), भारत फोर्ज (Bharat Forge), और ल्यूपिन (Lupin) शामिल हैं। आइए जानते हैं इन कंपनियों पर ब्रोकरेज फर्म्स का क्या कहना है और आपको इनके स्टॉक्स पर कैसे दांव लगाना चाहिए।

गुजरात गैस पर ब्रोकरेज की राय

CLSA ने गुजरात गैस के शेयर को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 420 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट उसके अनुमानों से 6% कम था। बढ़िया वॉल्यूम के बावजूद जून तिमाही में कंपनी का मार्जिन कम हुआ, जिसका असर मुनाफे पर दिए। कंपनी ने दूसरी तिमाही के दौरान मोरबी से वॉल्यूम में 40% तक गिरावट का संकेत दिया है।

नोमुरा ने गुजरात गैस को 'रिड्यूस' रेटिंग दिया है और इसका टारगेट 470 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि जून तिमाही का प्रदर्शन उम्मीदों से कम रहा, और मार्जिन में गिरावट का असर वॉल्यूम पर पड़ा है। कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस अब 6-7% पर है, जिसमें मोरबी का योगदान दूसरी तिमाही में 30-40% कम होने का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें