Get App

ICICI Bank के उम्मीद से अच्छे Q4 नतीजों से ब्रोकरेज खुश, बढ़ाया टारगेट प्राइस; शेयर आगे 20% तक उछलने का अनुमान

ICICI Bank Share Price: बैंक पर कवरेज करने वाले 52 एनालिस्ट्स में से 49 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। बाकी 3 ने 'होल्ड' की सिफारिश की है। शेयर के लिए ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म CLSA, जेफरीज और नोमुरा होल्डिंग्स के साथ-साथ घरेलू ब्रोकरेज नुवामा और मोतीलाल ओसवाल ने भी टारगेट प्राइस बढ़ाया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 4:12 PM
ICICI Bank के उम्मीद से अच्छे Q4 नतीजों से ब्रोकरेज खुश, बढ़ाया टारगेट प्राइस; शेयर आगे 20% तक उछलने का अनुमान
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ICICI बैंक के साइज का कोई बैंक अपनी ऑपरेटिंग परफॉरमेंस से शायद ही कभी हैरान करता है, लेकिन इसने किया है।

ICICI Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। इसके चलते ब्रोकरेज खुश हैं और उन्होंने बैंक के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकिंग हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है, "ICICI बैंक के साइज का कोई बैंक अपनी ऑपरेटिंग परफॉरमेंस से शायद ही कभी हैरान करता है, लेकिन इसने किया है, वह भी अस्थिर मैक्रो एनवायरमेंट, जमा के लिए बढ़े कॉम्पिटीशन और एसेट क्वालिटी में चल रहे नॉर्मलाइजेशन के बीच।"

बैंक का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 12,629.58 करोड़ रुपये हो गया। कुल इनकम सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 49,690.87 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले से 11 प्रतिशत बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.67 प्रतिशत और नेट NPA रेशियो घटकर 0.39 प्रतिशत पर आ गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 191,770.48 करोड़ रुपये रही। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 47,226.99 करोड़ रुपये हो गया। ICICI Bank के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

ब्रोकरेज के तर्क और टारगेट प्राइस

ICICI Bank के शेयर के लिए ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म CLSA, जेफरीज और नोमुरा होल्डिंग्स के साथ-साथ घरेलू ब्रोकरेज नुवामा और मोतीलाल ओसवाल ने भी टारगेट प्राइस बढ़ाया है। CLSA ने कहा कि बैंक ने ग्रोथ के बजाय प्रॉफिटेबिलिटी को वरीयता देते हुए एक और मजबूत तिमाही दी। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें