ICICI Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। इसके चलते ब्रोकरेज खुश हैं और उन्होंने बैंक के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकिंग हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है, "ICICI बैंक के साइज का कोई बैंक अपनी ऑपरेटिंग परफॉरमेंस से शायद ही कभी हैरान करता है, लेकिन इसने किया है, वह भी अस्थिर मैक्रो एनवायरमेंट, जमा के लिए बढ़े कॉम्पिटीशन और एसेट क्वालिटी में चल रहे नॉर्मलाइजेशन के बीच।"