तकनीकी गड़बड़ी के मसले पर सेबी, एक्सचेंज और ब्रोकर्स फिर से बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद है कि ब्रोकर्स के सिस्टम से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ी के मामले में सेबी ब्रोकर्स को राहत दे सकता है। मामले से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को इस बारे में बताया। दरअसल, इस बारे में 28 मार्च को एक सर्कुलर इश्यू किया गया था। इसमें एक्सचेंजों ने कई प्रावधानों में बदलाव किए थे। लेकिन, ब्रोकर्स इससे संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कई मसलों का समाधान नहीं होने की शिकायत की थी।
