Get App

SBI, Cipla, Vedanta समेत इन 25 शेयरों में आज से शुरू होगा T+0 सेटलमेंट, BSE ने रिलीज की लिस्ट

T+0 trade settlement: अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, BPCL, सिप्ला, टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियां के स्टॉक पर यह सेटलमेंट साइकल लागू हो रहा है। वर्तमान में शेयर बाजार में ट्रेड T+1 सेटलमेंट के जरिये सेटल होते हैं। SEBI ने ट्रेड सेटलमेंट साइकिल को साल 2002 में T+5 से कम करके T+3 और उसके बाद 2003 में T+2 किया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 28, 2024 पर 9:20 AM
SBI, Cipla, Vedanta समेत इन 25 शेयरों में आज से शुरू होगा T+0 सेटलमेंट, BSE ने रिलीज की लिस्ट

T+0 trade settlement: गुरुवार, 28 मार्च से 25 कंपनियों के शेयरों के लिए T+0 सेटलमेंट साइकिल का बीटा वर्जन वैकल्पिक तौर पर लागू हो रहा है। T+0 सेटलमेंट का अर्थ है ट्रांजेक्शन वाले दिन ही सेटलमेंट, यानि कि निवेशकों के खाते में शेयरों की खरीद और बिक्री से जुड़ा ट्रांजेक्शन, उसी दिन शो होने लगेगा। भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल सभी स्टॉक्स के लिए T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू है, यानि कि निवेशकों के खाते में शेयरों की खरीद और बिक्री से जुड़ा ट्रांजेक्शन एक दिन बाद दिखता है।

T+0 सेटलमेंट साइकिल, इक्विटी कैश मार्केट में मौजूदा T+1 सेटलमेंट साइकिल के अतिरिक्त होगा। शुरुआत के लिए T+0 ट्रेड सेटलमेंट का विकल्प 25 शेयरों के सीमित सेट और लिमिटेड के लिए उपलब्ध होगा। जिन 25 स्टॉक्स में 28 मार्च से T+0 सेटलमेंट साइकिल लागू हो रहा है, उन​की लिस्ट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से जारी कर दी गई है। यह लिस्ट इस तरह है-

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड

अशोक लीलैंड लिमिटेड

बजाज ऑटो लिमिटेड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें