T+0 trade settlement: गुरुवार, 28 मार्च से 25 कंपनियों के शेयरों के लिए T+0 सेटलमेंट साइकिल का बीटा वर्जन वैकल्पिक तौर पर लागू हो रहा है। T+0 सेटलमेंट का अर्थ है ट्रांजेक्शन वाले दिन ही सेटलमेंट, यानि कि निवेशकों के खाते में शेयरों की खरीद और बिक्री से जुड़ा ट्रांजेक्शन, उसी दिन शो होने लगेगा। भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल सभी स्टॉक्स के लिए T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू है, यानि कि निवेशकों के खाते में शेयरों की खरीद और बिक्री से जुड़ा ट्रांजेक्शन एक दिन बाद दिखता है।
