कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज 10 मार्च को भी जारी रहा। BSE लिमिटेड, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC), और 360 वन वेल्थ एंड असेट मैनेजमेंट (360 One WAM) के शेयर कारोबार के दौरान 8 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब फरवरी तक लगातार 5 महीनों की गिरावट और ग्लोबल स्तर पर अनिश्चतता के चलते रिटेल निवेशकों की शेयर मार्केट में भागीदरी घटी है। इक्विटी और डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट्स के ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट आई है। कैपिटल मार्केट शेयरों पर नियामकीय प्रतिबंधों ने भी दबाव बढ़ाया है।