Get App

BSE, HDFC AMC, 360 One WAM के शेयर 8% तक , आखिर कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में क्यों आ रही गिरावट?

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज 10 मार्च को भी जारी रहा। BSE लिमिटेड, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC), और 360 वन वेल्थ एंड असेट मैनेजमेंट (360 One WAM) के शेयर कारोबार के दौरान 8 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब फरवरी तक लगातार 5 महीनों की गिरावट और ग्लोबल स्तर पर अनिश्चतता के चलते रिटेल निवेशकों की शेयर मार्केट में भागीदरी घटी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 3:35 PM
BSE, HDFC AMC, 360 One WAM के शेयर 8% तक , आखिर कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में क्यों आ रही गिरावट?
360 One WAM के शेयर 8.2 प्रतिशत गिरकर 893.15 रुपये के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गए

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज 10 मार्च को भी जारी रहा। BSE लिमिटेड, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC), और 360 वन वेल्थ एंड असेट मैनेजमेंट (360 One WAM) के शेयर कारोबार के दौरान 8 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब फरवरी तक लगातार 5 महीनों की गिरावट और ग्लोबल स्तर पर अनिश्चतता के चलते रिटेल निवेशकों की शेयर मार्केट में भागीदरी घटी है। इक्विटी और डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट्स के ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट आई है। कैपिटल मार्केट शेयरों पर नियामकीय प्रतिबंधों ने भी दबाव बढ़ाया है।

कारोबार के दौरान, 360 One WAM के शेयर 8.2 प्रतिशत गिरकर 893.15 रुपये के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गए। यह पिछले तीन साल में आई इसमें सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। वहीं बीएसई लिमिटेड के शेयर 4.18 प्रतिशत गिरकर 4,003.50 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए।

HDFC AMC के शेयर 3.26 प्रतिशत गिरकर 4,512.00 रुपये के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा, कैपिटल मार्केट से जुड़ी दूसरी कंपनियों जैसे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (सीडीएसएल) के शेयरों में भी क्रमशः 3.26 प्रतिशत और 2.57 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन (Angel One) के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखा गया और यह कारोबार के दौरान 2.33 फीसदी तक टूटकर 2,051.15 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। पिछले 2 दिनों से इस शेयर में लगातार गिरावट जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें