Mahindra XUV700 Ebony Edition: महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर XUV700 का नया एबोनी एडिशन लॉन्च किया है। महिंद्रा द्वारा लॉन्च किए गए इस मॉडल में कई तरह के नए फिचर्स अपडेट किए गए हैं। XUV700 एबोनी एडिशन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में दिया गया है। महिंद्रा ने इस स्पेशल एडिशन को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है, जो 200 bhp पावर और 380 Nm टॉर्क देता है, जबकि डीजल वेरिएंट में 2.2L टर्बो इंजन है, जो 185 bhp पावर और 450 Nm टॉर्क जनरेट करता है।