Multibagger Share: कम वक्त में मालामाल करने वाला शेयर तलाश रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। एक मॉडर्न मल्टी-ब्रांड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन के शेयर ने पिछले 5 साल में 23400 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले जो शेयर 5 रुपये का भी नहीं था, वह आज की तारीख में लगभग 425 रुपये के लेवल पर है। यह शेयर है आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Ltd)।