CG Power Shares: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने एक कारोबारी दिन पहले मार्केट ऑवर्स के दौरान डिविडेंड का ऐलान किया था। इस ऐलान ने शेयरों में और चाबी भर दी। एक कारोबारी दिन पहले यह 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था और आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 2 फीसदी से अधिक उछल गया। वहीं लॉन्ग टर्म में बात करें तो महज पांच साल में इसने निवेशकों की पूंजी 12645 फीसदी बढ़ाई है। आज बीएसई पर यह 4.79 फीसदी की बढ़त के साथ 665.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में 4.88 फीसदी उछलकर 665.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।