Get App

Top Picks: एक्सपर्ट्स की ये "Buy रिकमेंडेड" स्टॉक कराएंगी मुनाफा, दांव लगा कमा सकते है मोटा पैसा

बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 22900 के पार निकला है। बैंक निफ्टी की रफ्तार और तेज हुई है।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 11:09 AM
Top Picks: एक्सपर्ट्स की ये "Buy रिकमेंडेड" स्टॉक कराएंगी मुनाफा, दांव लगा कमा सकते है मोटा पैसा
राजेश सातपुते BHEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 198 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 22900 के पार निकला है। बैंक निफ्टी की रफ्तार और तेज हुई है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ये दोनों ही इंडेक्स करीब 2 फीसदी की मजबूती दिखा रहे है। इस बीच रियल एस्टेट शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स एक परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है। तमिलनाडु में नए प्रोजेक्ट से महिंद्रा लाइफस्पेस 10 परसेंट दौडा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज और आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट भी 2-4 परसेंट मजबूत देखने को मिल रही है। वहीं कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी कायम है। एंजेल वन और CAMS 3-4 परसेंट भागे है। CDSL और BSE भी 2-3 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है । ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Aurobindo Pharma -प्रकाश गाबा Aurobindo Pharma के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1130 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1150-1170 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें