Vodafone Idea shares: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 19 मार्च को 4 फीसदी की तेज उछाल आई। यह उछाल कंपनी के मुंबई में 5G सेवाओं के लॉन्च करने के ऐलान के बाद आया है। इसके अलावा वोडाफोन ने यह भी बताया कि वह एलॉन मस्क की कंपनी की स्टारलिंक के साथ भारत में साझेदारी के लिए भी बात कर रही है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इस 5G रोलआउट से ग्राहकों को व्यापक नेटवर्क कवरेज और प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बेहतर मोबाइल अनुभव मिलेगा।