Nifty Outlook: निफ्टी दो मजबूत सत्रों के बाद एक बार फिर मंगलवार को 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पास अटक गया और 103 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स कमजोर शुरुआत के बाद शुरुआती ट्रेड में और फिसला। मिड-सेशन में हल्की रिकवरी दिखी, लेकिन वह टिक नहीं पाई और बाजार दिन के निचले स्तरों के पास बंद हुआ।
