Get App

Nifty Outlook: 19 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी मंगलवार को 26,000 के पास अटकने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे छह दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया। एक्सपर्ट से जानिए 19 नवंबर को बाजार की चाल कैसी रहेगी और अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल क्या हैं?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 8:06 PM
Nifty Outlook: 19 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी (Nifty) का शॉर्ट टर्म का तेजी का रुख बरकरार है।

Nifty Outlook: निफ्टी दो मजबूत सत्रों के बाद एक बार फिर मंगलवार को 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पास अटक गया और 103 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स कमजोर शुरुआत के बाद शुरुआती ट्रेड में और फिसला। मिड-सेशन में हल्की रिकवरी दिखी, लेकिन वह टिक नहीं पाई और बाजार दिन के निचले स्तरों के पास बंद हुआ।

अब बुधवार को बाजार की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ।

एक्सपायरी डे की वजह से वोलैटिलिटी

वीकली एक्सपायरी के कारण वोलैटिलिटी ज्यादा रही, खासकर दूसरे हाफ में बिकवाली हावी रही। इसी गिरावट के साथ निफ्टी की लगातार छह दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया। निफ्टी स्टॉक्स में Bharti Airtel, Axis Bank और Asian Paints टॉप गेनर्स रहे। वहीं Tata Consumer Products, Tech Mahindra और Jio Financial Services की कमजोरी ने इंडेक्स पर दबाव डाला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें