Get App

शिक्षा-नौकरी और राजनीति में भी OBC को 42% आरक्षण, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

OBC Reservation: तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अन्य पिछड़ा वर्ग को बड़ी सौगात देते हुए ऐलान किया है कि राज्य में शिक्षा, नौकरियों और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में ओबीसी आबादी के लिए 42% आरक्षण होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 9:42 PM
शिक्षा-नौकरी और राजनीति में भी OBC को 42% आरक्षण, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला
तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।

OBC Reservation : तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अन्य पिछड़ा वर्ग को बड़ी सौगात देते हुए ऐलान किया है कि राज्य में शिक्षा, नौकरियों और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में ओबीसी आबादी के लिए 42% आरक्षण होगा। उन्होंने सोमवार को तेलंगाना विधानसभा में यह घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने एक पोस्ट में भी कहा है कि, तेलंगाना को देश में सामाजिक क्रांति का नेतृत्व करने पर गर्व है।

तेलंगाना सीएम का बड़ा ऐलान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, "हमारे कड़े प्रयासों के आधार पर यह साबित हुआ है कि तेलंगाना में ओबीसी आबादी 56.36% है। इसलिए, हम शिक्षा, नौकरी और राजनीति में इस वर्ग को 42% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" ये ऐलान करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि देश की स्वतंत्रता के बाद से पिछड़े वर्गों की सबसे लंबे समय से लंबित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। पिछड़ी जातियों से संबंधित हमारे भाइयों और बहनों की आधिकारिक जनगणना में गिनती और मान्यता प्राप्त होने की इच्छा पूरी हो गई है।

42 प्रतिशत हुआ आरक्षण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें