OBC Reservation : तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अन्य पिछड़ा वर्ग को बड़ी सौगात देते हुए ऐलान किया है कि राज्य में शिक्षा, नौकरियों और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में ओबीसी आबादी के लिए 42% आरक्षण होगा। उन्होंने सोमवार को तेलंगाना विधानसभा में यह घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने एक पोस्ट में भी कहा है कि, तेलंगाना को देश में सामाजिक क्रांति का नेतृत्व करने पर गर्व है।