Nagpur Violence : महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नागपुर में सोमवार शाम को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह घटना महाल इलाके में हुई, जहां औरंगजेब की कब्र को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आंसू गैस के गोले छोड़े ताकि भीड़ को काबू किया जा सके। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।