Get App

Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पत्थरबाजी, DCP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

Aurangzeb Grave Row : नागपुर में सोमवार शाम को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह घटना महाल इलाके में हुई, जहां औरंगजेब की कब्र को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 11:21 PM
Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पत्थरबाजी,  DCP समेत कई पुलिसकर्मी घायल
औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में बड़ा बवाल

Nagpur Violence :  महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नागपुर में सोमवार शाम को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह घटना महाल इलाके में हुई, जहां औरंगजेब की कब्र को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आंसू गैस के गोले छोड़े ताकि भीड़ को काबू किया जा सके। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

जानकारी के मुताबिक, औरंगजेब की कब्र के प्रतिकात्मक दहन के दौरान इस्तेमाल की गई चादर को लेकर विवाद खड़ा हो गया। वहीं हिंसा को रोकने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अर्चित चांडक ने कहा कि, गलतफहमी के कारण हिंसा भड़की। स्थिति अभी नियंत्रण में है। यहां हमारा बल मजबूत है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें और न ही पत्थरबाजी में शामिल हों। वहीं इस हिंसा में पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं, जिनमें डीसीपी चांडक भी शामिल हैं, जिनके पैर में गोली लगी है।

जेसीबी मशीन को लगाई आग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें