गुजरात के धोलेरा में भारत की पहली स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी बन रही है। टाटा समूह धोलेरा में देश का पहला सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन प्लांट लगा रहा है। धोलेरा को भारत के भविष्य का सिंगापुर कहा जाता है। अहमदाबाद से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर धोलेरा, सिंधु घाटी सभ्यता के लोथल शहर पर बसा हुआ है और अब ये भारत का पहला स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी बनने जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर 'धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेन्ट लिमिटेड' कंपनी की स्थापना की है। यहां अलग अलग जगह तेजी से काम चल रहा है, इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है और टाटा समूह ने 91,000 करोड़ की लागत से सेमीकंडकटर फेब प्लांट लगाना भी शुरू कर दिया है।