तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। दोनों का प्यार तब परवान चढ़ा था। जब दोनों ही बिग बॉस 15 का हिस्सा थे। इसके बाद बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों का प्यार कम नहीं हुआ। अब ये कपल जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं। कहा जा रहा है कि करण और तेजस्वी इसी साल कोर्ट मैरिज करेंगे। दरअसल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड में फराह खान ने तेजस्वी की माँ से पूछा कि दोनों की शादी कब होगी? इस पर अभिनेत्री की माँ ने कहा कि उनकी बेटी इसी साल शादी के बंधन में बंधेगी।