Get App

PSU stocks: मार्केट में रिकवरी का ज्यादा फायदा PSU शेयरों को मिलेगा, इन 6 PSU स्टॉक्स में होगी छ्प्परफाड़ कमाई

19 मार्च को लगातार तीसरे दिन स्टॉक मार्केट्स में तेजी देखने को मिली। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्केट का सेंटिमेंट बदलना शुरू हो गया है। अगर मार्केट में रिकवरी आती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा सरकारी कंपनियों यानी पीएसयू के स्टॉक्स को मिलेगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 11:47 AM
PSU stocks: मार्केट में रिकवरी का ज्यादा फायदा PSU शेयरों को मिलेगा, इन 6 PSU स्टॉक्स में होगी छ्प्परफाड़ कमाई
बीते छह महीनों में BSE PSU Index 15 फीसदी से ज्यादा गिरा है।

स्टॉक मार्केट्स में सेंटिमेंट बदलने लगा है। 19 मार्च को लगातार तीसरे दिन मार्केट में तेजी देखने को मिली। मार्केट में रिकवरी से सबसे ज्यादा फायदा सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स को हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट राहुल शर्मा का मानना है कि कुछ पीएसयू स्टॉक्स में निवेश करने का मौका है। अभी निवेश करने पर अगले 12 महीनों में शानदार कमाई हो सकती है।

REC

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन (REC) के शेयरों में निवेश से 40 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है। 2025 में यह स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा गिरा है। 19 मार्च को शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक का प्राइस 1.38 फीसदी चढ़कर 427 रुपये पर था। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 600 रुपये है।

PFC

इस स्टॉक में अभी निवेश करने पर करीब 32 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। 2025 में यह स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा गिरा है। 19 मार्च को शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक का भाव 403 रुपये चल रहा था। इस शेयर का टारगेट प्राइस 525 रुपये है। यह कंपनी पावर सेक्टर की कंपनियों को लोन देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें