भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 17 मार्च को दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की ओर से मिनिमलिस्ट (Minimalist) की पेरेंट कंपनी अपराइजिंग साइंस की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मिनिमलिस्ट जयपुर स्थित स्किनकेयर स्टार्टअप है। यह ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, बेबी केयर और हेयर केयर आइटम्स बनाता और बेचता है।