प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" से जुड़ गए हैं। ट्रुथ सोशल पर पीएम मोदी ने अपनी शुरुआत, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देने से किया। ट्रंप ने एआई रिसर्चर्स लेक्स फ्रीडमैन के साथ मोदी के हालिया पॉडकास्ट का लिंक साझा किया था। तो वहीं जवाब में, पीएम मोदी ने ट्रंप को धन्यवाद दिया। साथ ही पॉडकास्ट में शामिल व्यापक विषयों पर प्रकाश डाला।