Get App

PM मोदी ने जॉइन किया ट्रुथ सोशल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इस बात के लिए कहा- शुक्रिया

लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें एक साहसी व्यक्ति बताया, जिसने अपने फैसले खुद किए और जो अमेरिका के प्रति अटूट रूप से समर्पित रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 11:15 PM
PM मोदी ने जॉइन किया ट्रुथ सोशल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इस बात के लिए कहा- शुक्रिया
पॉडकास्ट का वीडियो शेयर करने पर ट्रंप को कहा थैंक्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" से जुड़ गए हैं। ट्रुथ सोशल पर पीएम मोदी ने अपनी शुरुआत, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देने से किया। ट्रंप ने एआई रिसर्चर्स लेक्स फ्रीडमैन के साथ मोदी के हालिया पॉडकास्ट का लिंक साझा किया था। तो वहीं जवाब में, पीएम मोदी ने ट्रंप को धन्यवाद दिया। साथ ही पॉडकास्ट में शामिल व्यापक विषयों पर प्रकाश डाला।

पीएम मोदी ने कही ये बात

मोदी की पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा, "ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत खुशी हुई! यहां मौजूद सभी जोशीले लोगों से बातचीत करने और आने वाले समय में सार्थक चर्चा के लिए उत्सुक हूं।" वहीं लेक्स फ्रीडमैन पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप की हिम्मत और देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की "राष्ट्र पहले" की नीति एक जैसी है, जिससे दोनों देशों के बीच तालमेल बेहतर हो रहा है।

लेक्स फ्रीडमैन के साथ किया था पॉडकास्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें