Orry Controversy: बॉलीवुड सितारों के साथ अक्सन नजर आने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओर्री इस समय काफी चर्चा में हैं। ओर्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए कटरा गए थे। ओर्री ने कटरा के एक होटल में शराब पीते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। रियासी जिले के एसपी ने बताया कि ओर्री के साथ सात अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। बता दें कटरा एक धार्मिक शहर है और यहां पर शराब और नॉनवेज खाने पर सख्त प्रतिबंध है।