BSE कर रही बोनस शेयर देने की तैयारी, 30 मार्च की बोर्ड मीटिंग में होगा फैसला

BSE Bonus Share: साल 2022 में शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिले थे। पिछले एक साल में BSE के शेयर की कीमत 94 प्रतिशत बढ़ चुकी है। वहीं साल 2025 में अब तक शेयर 17 प्रतिशत नीचे आया है

अपडेटेड Mar 26, 2025 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
26 मार्च को BSE का शेयर 3.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,484 रुपये पर बंद हुआ है।

BSE Bonus Issue: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड की 30 मार्च को होने वाली मीटिंग में इस पर फैसला लिया जाएगा। BSE ने 2017 में लिस्टिंग के बाद से अब तक केवल एक बार बोनस शेयर दिए हैं। साल 2022 में शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिले थे।

26 मार्च को BSE का शेयर 3.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,484 रुपये पर बंद हुआ है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 60,700 करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 6,133.40 रुपये 20 जनवरी 2025 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,115 रुपये 23 जुलाई 2024 को देखा गया।

एक साल में BSE का शेयर 94 प्रतिशत मजबूत


पिछले एक साल में BSE के शेयर की कीमत 94 प्रतिशत बढ़ चुकी है। वहीं साल 2025 में अब तक शेयर 17 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 78.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बाकी 21.90 प्रतिशत हिस्सेदारी ट्रेडिंग मेंबर्स और उनके एसोसिएट्स के पास है। BSE लिस्टिंग के बाद से लगातार डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Dividend Stock: सरकारी कंपनी देगी ₹4.50 का तीसरा अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी हुई फिक्स

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 260 करोड़ रुपये

अक्टूबर​-दिसंबर 2024 तिमाही में BSE की इनकम 739.40 करोड़ रुपये दर्ज की गई। इस बीच शुद्ध मुनाफा 260.16 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 18.94 लाख रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की इनकम 484.40 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 79.13 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 5.76 लाख रुपये रही।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।