BSE MidCap और SmallCap सूचकांकों में 28 मार्च के बाद से 20 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। एनालिस्ट्स का कहना है कि करीब तीन महीने में आई इस तेजी को तकनीकी रूप से 'Bull Market' कहा जा सकता है। RBI ने जून में लगातार दूसरी मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाया। इससे सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी से इस तेजी को सपोर्ट मिला है।