भारतीय शेयर बाजार वैसे तो हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इस शनिवार यानि 1 मार्च को शेयर बाजार में ट्रेडिंग चालू रहेगी। इसकी वजह है एक मॉक ट्रेडिंग सेशन। BSE और NSE ने इस बारे में सर्कुलर भी जारी किए हैं। BSE ने अलग-अलग सर्कुलर्स में कहा है कि शनिवार, 1 मार्च को एक्सचेंज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट सेगमेंट में एक मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने जा रहा है।
