Get App

Stock Markets: शनिवार, 1 मार्च को खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE पर हो सकेगी ट्रेडिंग

BSE ने सर्कुलर में कहा है कि मेंबर चाहें तो अपनी रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के लिए मॉक ट्रेडिंग सेशन या UAT एनवायरमेंट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। थर्ड पार्टी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले ट्रेडिंग मेंबर भी इस मौके का इस्तेमाल विभिन्न फंक्शनैलिटीज के लिए अपने संबंधित ट्रेडिंग एप्लिकेशन को टेस्ट करने के लिए कर सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 11:44 PM
Stock Markets: शनिवार, 1 मार्च को खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE पर हो सकेगी ट्रेडिंग
BSE और NSE ने इस बारे में सर्कुलर भी जारी किए हैं।

भारतीय शेयर बाजार वैसे तो हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इस शनिवार यानि 1 मार्च को शेयर बाजार में ट्रेडिंग चालू रहेगी। इसकी वजह है एक मॉक ट्रेडिंग सेशन। BSE और NSE ने इस बारे में सर्कुलर भी जारी किए हैं। BSE ने अलग-अलग सर्कुलर्स में कहा है कि शनिवार, 1 मार्च को एक्सचेंज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट सेगमेंट में एक मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने जा रहा है।

मेंबर चाहें तो अपनी रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के लिए मॉक ट्रेडिंग सेशन या UAT (User Acceptance Testing) एनवायरमेंट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। थर्ड पार्टी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले ट्रेडिंग मेंबर भी इस मौके का इस्तेमाल विभिन्न फंक्शनैलिटीज जैसे कि विभिन्न प्रकार के कॉल ऑक्शन सेशंस, रिस्क रिडक्शन मोड, ट्रेडिंग हॉल्ट, ब्लॉक डील आदि के लिए अपने संबंधित ट्रेडिंग एप्लिकेशन को टेस्ट करने के लिए कर सकते हैं।

NSE, BSE पर मॉक ट्रेडिंग सेशन का समय

NSE के सर्कुलर के मुताबिक, कैपिटल मार्केट यानि इक्विटी में मॉक ट्रेडिंग सेशन के दौरान प्राइमरी साइट से ट्रेडिंग सेशन-1 में सुबह ब्लॉक डील विंडो सेशन-1 सुबह 09:45 बजे से शुरू होगा और 10:00 बजे बंद होगा। बाजार का प्री-ओपन टाइम सुबह 10:00 बजे है, जो 10:08 बजे बंद होगा। नॉर्मल मार्केट ओपनिंग टाइम सुबह 10:15 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें