Get App

Sensex ने छुआ अब तक का सबसे ऊंचा स्तर, निवेशकों की एक दिन में 2.25 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Sensex और Nifty आज अपने रिकॉर्ड स्तर पर जाकर बंद हुए और BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 283.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 24, 2022 पर 6:03 PM
Sensex ने छुआ अब तक का सबसे ऊंचा स्तर, निवेशकों की एक दिन में 2.25 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति
BSE सेंसेक्स गुरुवार को 762.10 अंक यानी 1.24% उछलकर 62,272.68 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार 24 नवंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज दिन के कारोबार के दौरान 800 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 62,412.33 अंक तक पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं निफ्टी (Nifty) भी पिछले एक साल के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर जाकर बंद हुआ। इस तेजी के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज 2.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) गुरुवार 24 नवंबर को बढ़कर 283.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बुधवार को बाजार बंद होते समय यह आंकड़ा 281.44 लाख करोड़ रुपये का था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 2.25 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है।

BSE सेंसेक्स गुरुवार को 762.10 अंक यानी 1.24 प्रतिशत उछलकर 62,272.68 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 216.85 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,484.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार में दौरान यह अपने पिछले एक साल के सबसे ऊंचे स्तर 18,529.70 तक गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें