भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार 24 नवंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज दिन के कारोबार के दौरान 800 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 62,412.33 अंक तक पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं निफ्टी (Nifty) भी पिछले एक साल के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर जाकर बंद हुआ। इस तेजी के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज 2.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।