Stock market : बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई थी। लेकिन 11:45 बजे के आसपास सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 103.65 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 21,453.65 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, सेंसेक्स 282.31 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 71,384.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। एनएसई पर ट्रेड कर रहे 2,468 शेयरों में से 1,500 में बढ़त और 859 में गिरावट देखने को मिल रही थी। जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया था। 123 शेयर अपर सर्किट पर और 42 शेयर लोअर सर्किट पर थे। आईटी को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।