Get App

बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर, 'गिरावट पर खरीदें' वर्तमान में सबसे अच्छी रणनीति : एक्सपर्ट्स

Stock market : एनएसई पर ट्रेड कर रहे 2,468 शेयरों में से 1,500 में बढ़त और 859 में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि दिसंबर में मदर मार्केट यूएस के लीडरशिप में आई ग्लोबल रैली ने अधिकांश बाजारों को काफी ऊपर उठा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2023 पर 12:20 PM
बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर, 'गिरावट पर खरीदें' वर्तमान में सबसे अच्छी रणनीति : एक्सपर्ट्स
Stock market : प्रशांत तापसे के मुताबिक तकनीकी रूप से निफ्टी का ऊपरी लक्ष्य 21,593 पर दिख रहा है। अगर निफ्टी 20,976 से नीचे फिसलता है तो सतर्क हो जाएं

Stock market : बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई थी। लेकिन 11:45 बजे के आसपास सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 103.65 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 21,453.65 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, सेंसेक्स 282.31 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 71,384.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। एनएसई पर ट्रेड कर रहे 2,468 शेयरों में से 1,500 में बढ़त और 859 में गिरावट देखने को मिल रही थी। जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया था। 123 शेयर अपर सर्किट पर और 42 शेयर लोअर सर्किट पर थे। आईटी को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि दिसंबर में मदर मार्केट यूएस के लीडरशिप में आई ग्लोबल रैली ने अधिकांश बाजारों को काफी ऊपर उठा दिया है। इसमें भारत ज्यादा भाग्यशाली रहा क्योंकि उसे राज्य चुनाव परिणामों से भी जोरदार सपोर्ट मिला। दिसंबर में निफ्टी में 6 फीसदी की तेजी ने बाजार को थोड़ा ज्यादा गर्म कर दिया है। तेड़ियों अब आगे की कार्रवाई के लिए नए साल का इंतजार करने की रणनीति अपना सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हाई वैल्यूएशन बाजार के लिए एक शॉर्ट टर्म चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि, अमेरिकी महंगाई, बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के साथ ग्लोबल बाजार अनुकूल बना हुआ है। 'गिरावट पर खरीदें' वर्तमान में सबसे अच्छी रणनीति नजर आ रही है। लार्ज-कैप शेयरों में ही इस समय ज्यादा सुरक्षा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर सिक्लिकल अपस्विंग के नजरिए से अच्छी स्थिति में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें