Get App

Share Market: चौतरफा गिरावट के बीच सेंसेक्स 878 अंक लुढ़का, निवेशकों के ₹3 लाख करोड़ रुपये डूबे

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 15 दिसंबर को चौतरफा गिरावट का माहौल रहा। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। इस गिरावट के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3.03 लाख करोड़ रुपये घट गई।

Vikrant singhअपडेटेड Dec 15, 2022 पर 9:08 PM
Share Market: चौतरफा गिरावट के बीच सेंसेक्स 878 अंक लुढ़का, निवेशकों के ₹3 लाख करोड़ रुपये डूबे
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज लुढ़ककर 288.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 15 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 1.40 फीसदी या 878.88 अंक गिरकर 61,799.03 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 1.42% फीसदी या 265.20 अंक लुढ़कर 18,395.10 के स्तर पर आ गया। ऑटो, आईटी, फार्मा सहित लगभग सभी सेक्टर के इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्सों में भी 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। बाजार में इस चौतरफा गिरावट के साथ ही आज शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति करीब 3.13 लाख करोड़ रुपये घट गई।

₹291.07 लाख करोड़ पहुंचा BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

बाजार में गिरावट के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) आज लुढ़ककर 288.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले यानी बुधवार 14 दिसंबर को 291.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 3.13 लाख करोड़ की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर ही आज बढ़त के साथ हुए बंद

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आज सिर्फ 2 शेयर ही ऐसे रहे, जो बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इनमें एनटीपीसी (NTPC) और सनफार्मा (Sun Pharma) शामिल हैं। NTPC जहां 0.097 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं सनफार्मा में 0.08 फीसदी की मामूली तेजी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें