Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 15 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 1.40 फीसदी या 878.88 अंक गिरकर 61,799.03 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 1.42% फीसदी या 265.20 अंक लुढ़कर 18,395.10 के स्तर पर आ गया। ऑटो, आईटी, फार्मा सहित लगभग सभी सेक्टर के इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्सों में भी 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। बाजार में इस चौतरफा गिरावट के साथ ही आज शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति करीब 3.13 लाख करोड़ रुपये घट गई।