Credit Cards

BSE का शेयर इंट्राडे में 10% उछला, छुआ 52 वीक का नया हाई

BSE Share Price: IIFL Securities का अनुमान है कि SEBI के नए फ्यूचर एंड ऑप्शंस नियमों से NSE के ऑप्शन प्रीमियम टर्नओवर पर 35 से 40 प्रतिशत का असर पड़ेगा, जबकि BSE में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आ सकती है। साल 2024 में अब तक बीएसई का शेयर 75 प्रतिशत मजबूत हुआ है

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 12 महीनों में बीएसई का शेयर करीब 200 प्रतिशत उछला है।

3 अक्टूबर को बीएसई और MCX (Multi Commodity Exchange) के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की ओर से जारी नए F&O मानदंड अपेक्षा से अधिक नरम होने से शेयर में तेजी आई। सेबी ने 7 नए मानदंडों की घोषणा की है, जिनके लागू होने से जोखिम प्रबंधन में सुधार होगा और डेरिवेटिव बाजार में पारदर्शिता बढ़ेगी।

एनएसई पर दिन में बीएसई का शेयर पिछले बंद भाव से 9.7 प्रतिशत उछला और 4,235 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर भी है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 3,980 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले 12 महीनों में बीएसई का शेयर 200 प्रतिशत उछला है। MCX का शेयर पिछले बंद भाव से 2.5 प्रतिशत उछलकर 5,977.20 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,780 रुपये पर सेटल हुआ।

20 नवंबर 2024 से लागू होंगे नए नियम


सेबी ने जुलाई में अपने कंसल्टेशन पेपर में इंडेक्स डेरिवेटिव्स के नियमों को कड़ा करने के लिए 7 उपायों का प्रस्ताव दिया था। इनमें मिनिमम कॉन्ट्रैक्ट साइज बढ़ाना और ऑप्शंस प्रीमियम के एडवांस कलेक्शन को आवश्यक बनाना, पोजिशन लिमिट्स की ‘इंट्रा-डे’ मॉनिटरिंग, स्ट्राइक प्राइस का रेशनलाइजेशन, एक्सपायरी डे पर कैलेंडर स्प्रेड बेनिफिट को हटाना और नियर कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी मार्जिन में वृद्धि करना शामिल है। ये नियम 20 नवंबर 2024 और अप्रैल 2025 के बीच प्रभावी होंगे।

NSE के ऑप्शन प्रीमियम टर्नओवर पर होगा 35 से 40% का असर

आईआईएफएल सिक्योरिटीज का अनुमान है कि नए नियमों से एनएसई के ऑप्शन प्रीमियम टर्नओवर पर 35 से 40 प्रतिशत का असर पड़ेगा, जबकि बीएसई में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आ सकती है। जेफरीज का मानना ​​है कि अगले 3 से 6 महीनों में इन नियमों के चरणबद्ध इंप्लीमेंटेशन से बाजार में सख्ती आएगी।

Unilex Colours and Chemicals की फ्लैट लिस्टिंग ने ​किया निराश, शेयर महज 2% प्रीमियम पर लिस्ट

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।