Get App

BSE stock price : BSE के शेयर 4% से ज्यादा टूटे, ASM फ्रेमवर्क में शामिल किए जाने से लगा झटका

BSE shares : BSE पर वॉल्यूम घटने के संभावित कारणों की पड़ताल करें तो विदेशी हेज फंड्स पर सेबी की सख्ती से बीएसई के वॉल्यूम पर निगेटिव असर पड़ा है। खबरों के मुताबिक सेबी Jane Street जैसे हेज फंड्स की जांच कर रही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 3:50 PM
BSE stock price : BSE के शेयर 4% से ज्यादा टूटे, ASM फ्रेमवर्क में शामिल किए जाने से लगा झटका
BSE share price : बीएसई के शेयरों में आज बुधवार को 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। यह तीन सप्ताह की सबसे बड़ी एक-दिवसीय गिरावट है

BSE stock price : लंबे समय से बाजार के पसंदीदा शेयर रहे BSE में आज तेज गिरावट है। दरअसल कंपनी से जुड़ी कई निगेटिव बातें आज सामने आई हैं। इसमें से सबसे पहली बात तो ये हैं कि NSE ने इस शेयर को ASM में डालते हुए इसकी ट्रेडिंग पर निगरानी बढ़ा दी है। बता दें कि ASM में आने से शेयर में 100 फीसदी मार्जिन लगता है। इसके अलावा BSE के औसत ऑप्शन प्रीमियम वॉल्यूम में 50 फीसदी की भारी गिरावट आई है। पिछले 5 दिनों का इसका औसत ऑप्शन प्रीमियम वॉल्यूम घटकर 10,824 करोड़ रुपए पर आ गया है। कल वीकली एक्सपायरी पर भी औसत ऑप्शन प्रीमियम वॉल्यूम में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

कल वीकली एक्सपायरी के बावजूद सिर्फ 20,749 करोड़ ऑप्शन प्रीमियम वॉल्यूम रहा। इसका असर इंडेक्स ऑप्शन मार्केट शेयर पर भी पड़ा। पिछले 5 दिनों में इसका मार्केट शेयर 70 बेसिस प्वाइंट घटकर 22.82 फीसदी हो गया है। BSE के इंडेक्स ऑप्शन मार्केट शेयर लगातार उछाल देखने को मिला है। दिसंबर के 16.4 फीसदी के मुकाबले अप्रैल में मार्केट शेयर बढ़कर 23.6 फीसदी रहा है। एक्सपायरी दिन बदलने के चलते ही मार्केट शेयर बढ़ा था।

Oil & Gas Stocks: RIL के शेयर 8 महीने के हाई पर, BPCL, HPCL और ऑयल इंडिया के शेयरों में 4% तक की तेजी

BSE वॉल्यूम घटने के संभावित कारण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें