BSE stock price : लंबे समय से बाजार के पसंदीदा शेयर रहे BSE में आज तेज गिरावट है। दरअसल कंपनी से जुड़ी कई निगेटिव बातें आज सामने आई हैं। इसमें से सबसे पहली बात तो ये हैं कि NSE ने इस शेयर को ASM में डालते हुए इसकी ट्रेडिंग पर निगरानी बढ़ा दी है। बता दें कि ASM में आने से शेयर में 100 फीसदी मार्जिन लगता है। इसके अलावा BSE के औसत ऑप्शन प्रीमियम वॉल्यूम में 50 फीसदी की भारी गिरावट आई है। पिछले 5 दिनों का इसका औसत ऑप्शन प्रीमियम वॉल्यूम घटकर 10,824 करोड़ रुपए पर आ गया है। कल वीकली एक्सपायरी पर भी औसत ऑप्शन प्रीमियम वॉल्यूम में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।