बीएसई लिमिटेड 43 इंडीविजुअल स्टॉक्स पर फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत करने जा रहा है। इस बारे में एक्सचेंज ने 22 नवंबर को सर्कुलर के जरिए घोषणा की। बीएसई ने कहा कि ये कॉन्ट्रैक्ट 13 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। सर्कुलर में कहा गया है, "सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल्स 12 दिसंबर, 2024 को दिन के आखिर में जनरेट डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट मास्टर फाइल में उपलब्ध होंगी।"
BSE के F&O सेगमेंट में एंट्री करने जा रहे नए 43 स्टॉक्स में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां भी शामिल हैं। साथ ही सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम, रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स भी है। पूरी लिस्ट इस तरह है...
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।