BSE 43 शेयरों पर शुरू करने जा रहा F&O कॉन्ट्रैक्ट्स; लिस्ट में Jio Financial Services, 3 अदाणी स्टॉक्स समेत ये नाम शामिल

सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल्स 12 दिसंबर, 2024 को दिन के आखिर में जनरेट डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट मास्टर फाइल में उपलब्ध होंगी। BSE ने इस बारे में 22 नवंबर को ट्रेडिंग खत्म होने के बाद सर्कुलर के जरिए घोषणा की। ये कॉन्ट्रैक्ट 13 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 6:49 PM
Story continues below Advertisement

बीएसई लिमिटेड 43 इंडीविजुअल स्टॉक्स पर फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत करने जा रहा है। इस बारे में एक्सचेंज ने 22 नवंबर को सर्कुलर के जरिए घोषणा की। बीएसई ने कहा कि ये कॉन्ट्रैक्ट 13 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। सर्कुलर में कहा गया है, "सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल्स 12 दिसंबर, 2024 को दिन के आखिर में जनरेट डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट मास्टर फाइल में उपलब्ध होंगी।"

BSE के F&O सेगमेंट में एंट्री करने जा रहे नए 43 स्टॉक्स में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां भी शामिल हैं। साथ ही सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम, रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स भी है। पूरी लिस्ट इस तरह है...

  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड
  • अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
  • एंजेल वन लिमिटेड
  • एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड
  • अदाणी टोटल गैस लिमिटेड
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड
  • सीईएससी लिमिटेड
  • सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड
  • सिएंट लिमिटेड
  • देल्हीवेरी लिमिटेड
  • एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड
  • एचएफसीएल लिमिटेड
  • हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • इंडियन बैंक
  • आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड
  • इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  • जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड
  • जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड
  • कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड
  • केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
  • मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड
  • मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड
  • एनसीसी लिमिटेड
  • एनएचपीसी लिमिटेड
  • एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड
  • ऑयल इंडिया लिमिटेड
  • वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm)
  • पीबी फिनटेक लिमिटेड
  • पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड
  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
  • एसजेवीएन लिमिटेड
  • सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड
  • सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • टाटा एलेक्सी लिमिटेड
  • ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • वरुण बेवरेजेज लिमिटेड
  • यस बैंक लिमिटेड
  • ज़ोमैटो लिमिटेड

Praj Industries का शेयर 15% भागा, 2023 तक रेवेन्यू को तीन गुना करने के टारगेट ने बढ़ाई खरीद


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 22, 2024 6:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।