Bulk Deals : टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के विदेशी प्रमोटर पेस्टल (Pastel) ने 1193.7 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर 4.90 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। यह 0.81 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। बेची गई हिस्सेदारी का कुल मूल्य 5849.13 करोड़ रुपये है। भारती एयरटेल के शेयरों में आज 0.81 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 1,203.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 1213.05 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। इसका 52-वीक लो 738.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है।