Get App

Bulk Deals : Pastel ने Bharti Airtel में बेचे 5,849 करोड़ रुपये के शेयर, M&M के प्रमोटर ने भी की बिकवाली

Bulk Deals : Bharti Airtel, Mahindra and Mahindra, Cartrade Tech और G R Infraprojects जैसी कई कंपनियों के शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिली है। इस ब्लॉक डील के तहत प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी में कटौती की है। जानिए किस कंपनी में कितनी हुई बिकवाली

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 07, 2024 पर 9:37 PM
Bulk Deals : Pastel ने Bharti Airtel में बेचे 5,849 करोड़ रुपये के शेयर, M&M के प्रमोटर ने भी की बिकवाली
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के विदेशी प्रमोटर पेस्टल (Pastel) ने 4.90 करोड़ शेयर बेच दिए हैं।

Bulk Deals : टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के विदेशी प्रमोटर पेस्टल (Pastel) ने 1193.7 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर 4.90 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। यह 0.81 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। बेची गई हिस्सेदारी का कुल मूल्य 5849.13 करोड़ रुपये है। भारती एयरटेल के शेयरों में आज 0.81 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 1,203.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 1213.05 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। इसका 52-वीक लो 738.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Mahindra and Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी प्रमोटर की ओर से बिकवाली देखी गई। प्रमोटर एंटिटी प्रूडेंशियल मैनेजमेंट एंड सर्विसेज ने कंपनी के 93 लाख शेयर बेच दिए हैं, जो कि 0.74 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह बिकवाली 1912.04 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है। इसके तहत कुल 1,778.19 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बिक्री हुई। दिसंबर 2023 तक प्रूडेंशियल के पास कंपनी में 11.64 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस बीच आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3.68 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1,896.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Cartrade Tech

सब समाचार

+ और भी पढ़ें