Get App

Stocks to watch: सोमवार 15 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to watch: सोमवार 15 सितंबर को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। ऑर्डर बुकिंग, नई डील, निवेश और रेगुलेटरी अपडेट्स की वजह से ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। जानिए किन 13 कंपनियों में बड़ी हलचल दिख सकती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 2:44 PM
Stocks to watch: सोमवार 15 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
अदाणी पावर को बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी से 2,400 मेगावॉट थर्मल पावर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Stocks to watch: शेयर बाजार में सोमवार, 15 सितंबर को कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। कुछ कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं तो कुछ ने नई साझेदारियां और निवेश योजनाएं घोषित की हैं। वहीं, दवा और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों के रेगुलेटरी अपडेट्स भी चर्चा में रहेंगे। जानिए उन 13 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Engineers India

सरकारी कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) को अफ्रीका की एक फर्टिलाइजर कंपनी से ₹618 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस ऑर्डर में नई उर्वरक परियोजना की स्थापना के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) और इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट (EPCM) सेवाएं शामिल हैं। यह प्रोजेक्ट 24 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.20 फीसदी गिरकर ₹208.50 पर बंद हुआ।

Shakti Pumps

सब समाचार

+ और भी पढ़ें