प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में आज 1 अक्टूबर को बड़ी बल्क डील देखी गई। प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने कंपनी में 75 लाख शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 66.7 रुपये की औसत कीमत पर की गई। इस बीच आज स्पाइसजेट के शेयरों में करीब 7 फीसदी की मजबूत रैली आई और यह स्टॉक BSE पर 68.13 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,732.12 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 79.90 रुपये और 52-वीक लो 34 रुपये है।
