Bulk Deals: क्वांट स्मॉल कैप फंड ने नई लिस्टेड कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) में 182.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। फंड ने 196.33 रुपये की औसत कीमत पर 93,20,000 शेयर या 4.37 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स की लिस्टिंग 12 फरवरी को शेयर बाजारों में हुई। यह भी खबर है कि टीटी एशिया पैसिफिक इक्विटी फंड ने पार्क होटल्स में 186.15 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 11,25,349 शेयर खरीदे हैं। एशिया पैसिफिक फंड ने कंपनी में 20.94 करोड़ रुपये की इक्विटी हासिल की है।
इसके अलावा एएल मेहवार कमर्शियल इनवेस्टमेंट्स एलएलसी ट्रीफिश ने समान कीमत पर पार्क होटल्स में 20,90,992 शेयर खरीदे हैं। यह खरीद 38.92 करोड़ रुपये की रही। पार्क होटल्स के शेयर पहले दिन बीएसई पर 31.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 203.55 रुपये पर बंद हुए। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का 920 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5-7 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 62.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
SMS फार्मा, हिंदुस्तान फूड्स में शेयर बिक्री
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।