Credit Cards

Bulk Deals: Quant MF ने Apeejay Surrendra Park Hotels में खरीदे ₹183 करोड़ के शेयर, दो और डील्स में खरीदी गई ₹60 करोड़ की इक्विटी

Buld Deals: Apeejay Surrendra Park Hotels की लिस्टिंग 12 फरवरी को शेयर बाजारों में हुई। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का 920 करोड़ रुपये का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 5-7 फरवरी तक खुला था। IPO 62.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था। Park Hotels शेयर पहले दिन BSE पर 31.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 203.55 रुपये पर बंद हुए

अपडेटेड Feb 13, 2024 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement

Bulk Deals: क्वांट स्मॉल कैप फंड ने नई लिस्टेड कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) में 182.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। फंड ने 196.33 रुपये की औसत कीमत पर 93,20,000 शेयर या 4.37 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स की लिस्टिंग 12 फरवरी को शेयर बाजारों में हुई। यह भी खबर है कि टीटी एशिया पैसिफिक इक्विटी फंड ने पार्क होटल्स में 186.15 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 11,25,349 शेयर खरीदे हैं। एशिया पैसिफिक फंड ने कंपनी में 20.94 करोड़ रुपये की इक्विटी हासिल की है।

इसके अलावा एएल मेहवार कमर्शियल इनवेस्टमेंट्स एलएलसी ट्रीफिश ने समान कीमत पर पार्क होटल्स में 20,90,992 शेयर खरीदे हैं। यह खरीद 38.92 करोड़ रुपये की रही। पार्क होटल्स के शेयर पहले दिन बीएसई पर 31.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 203.55 रुपये पर बंद हुए। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का 920 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5-7 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 62.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

SMS फार्मा, हिंदुस्तान फूड्स में शेयर बिक्री

इस बीच डोवेटेल इंडिया फंड क्लास 11 ने एसएमएस फार्मास्यूटिकल्स के 5 लाख शेयर 152.45 रुपये की औसत कीमत पर बेच दिए। सौदे के तहत 7.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। एक और डील के तहत हिंदुस्तान फूड्स में सिक्स्थ सेंस इंडिया ऑपर्च्युनिटीज 11 ने 552.93 रुपये की औसत कीमत पर 6 लाख शेयर या 0.52 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। सिक्स्थ सेंस ने खुले बाजार में 33.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। दिसंबर 2023 तक सिक्स्थ सेंस के पास कंपनी में 3.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।


Sensex-Nifty की मजबूत शुरुआत, 43 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई निवेशकों की दौलत

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।