Get App

चुनाव के पहले Sensex छू सकता है 73000 का स्तर, लेकिन महंगे वैल्यूएशन को लेकर रहें सतर्क

विश्लेषकों का मानना कि अब लार्जकैप को तरजीह देने का समय आ गया है। केआर चोकसी होल्डिंग्स के प्रबंध निदेशक, देवेन चोकसी का कहना है कि वे इस समय मिड-कैप और स्मॉलकैप की तुलना में लार्जकैप को प्राथमिकता दे रहे हैं। जुलाई-सितंबर की मजबूत तिमाही के बाद लार्जकैप गति पकड़ते दिख रहे हैं। 15 से ज्यादा पर इनका वैल्यूएशन आकर्षक दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 3:22 PM
चुनाव के पहले Sensex छू सकता है 73000 का स्तर, लेकिन महंगे वैल्यूएशन को लेकर रहें सतर्क
विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई अप्रत्याशित घटना होती है तो महंगा वैल्यूएशन निवेशकों पर भारी पड़ सकता है

डी-स्ट्रीट के बुल्स ने 11 दिसंबर को सेंसेक्स को 70,000 के शिखर पर पहुंचा दिया। निफ्टी भी 21,000 से ऊपर कारोबार कर रहा है। भारतीय शेयर बाजार गोल्डीलॉक्स मोमेंटम का आनंद ले रहे हैं। बाजार में तेजी से उत्साहित विश्लेषकों का कहना है कि अगले साल आम चुनाव से पहले सेंसेक्स 73,000 तक पहुंचने की राह पर है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि किसी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में महंगा वैल्यूएशन निवेशकों को डरा सकता है।

भारत ग्लोबल स्तर पर सबसे महंगा बाजार

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि निफ्टी 21,000 अंक से ऊपर जाने के साथ ही वित्त वर्ष 2024 के अर्निंग के 21 गुना (x) पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में ग्लोबल स्तर पर ये सबसे महंगा बाजार बन गया है। उम्मीद है कि यह निकट अवधि में भी महंगा रहेगा क्योंकि भारत में भारी निवेश हो रहा है। विदेशी और घरेलू निवेशक दोनों काफी निवेश कर रहे हैं। हालांकि, हाई वैल्यूएशन के साथ समस्या यह है कि अगर कोई अप्रत्याशित घटना होती है, तो बाजार में करेक्शन हो सकता है।

अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत पर भरोसा बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें