डी-स्ट्रीट के बुल्स ने 11 दिसंबर को सेंसेक्स को 70,000 के शिखर पर पहुंचा दिया। निफ्टी भी 21,000 से ऊपर कारोबार कर रहा है। भारतीय शेयर बाजार गोल्डीलॉक्स मोमेंटम का आनंद ले रहे हैं। बाजार में तेजी से उत्साहित विश्लेषकों का कहना है कि अगले साल आम चुनाव से पहले सेंसेक्स 73,000 तक पहुंचने की राह पर है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि किसी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में महंगा वैल्यूएशन निवेशकों को डरा सकता है।