Get App

बाजार में बुल्स का बढ़ रहा है दबदबा, जहां नतीजे और कमेंट्री अच्छी है उन शेयरों के पीछे दौड़ें- अनुज सिंघल

FIIs के शॉर्ट्स को अब follow through मिलना बंद हो गया है। अब निफ्टी में 24,882 का शायद एक पक्का वाला बॉटम बना। धीरे-धीरे अब हम नए शिखर की तरफ बढ़ सकते हैं। बैंक निफ्टी तो शायद इसी सीरीज में नया शिखर लगाए। निफ्टी IT में भी अब गिरावट खत्म हुई । इंडिया-US की ट्रेड डील हो जाए तो सोने पे सुहागा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 8:53 AM
बाजार में बुल्स का बढ़ रहा है दबदबा, जहां नतीजे और कमेंट्री अच्छी है उन शेयरों के पीछे दौड़ें- अनुज सिंघल
बैंक निफ्टी सबसे मजबूत इंडेक्स है। कल भी सिर्फ एक स्ट्रेटजी थी गिरावट में खरीदारी करें।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार में सोमवार वाला ब्रेकआउट बरकरार है। मंगलवार को सिर्फ एक 20 DEMA पर pause था, halt नहीं और कल निफ्टी जोरदार तरीके से 20 DEMA के ऊपर बंद हुआ। बैंक निफ्टी all time high इसी सीरीज में लगा सकता है। पिछले दिन के निचले स्तर के ट्रेलिंग SL के साथ लॉन्ग रहना है। FIIs भी भारी शॉर्ट पर बैठे हैं। 25,350 के ऊपर निकले तो बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग हो सकता है।

बाजार: कैसे हैं संकेत?

भारतीय कंपनियों ने ने अच्छे नतीजे देने शुरू कर दिए हैं। कल आए ज्यादातर बड़े नतीजे पॉजिटिव हैं। इंफोसिस और कोफोर्ज ने पेश किए शानदार नतीजे हुआ। टाटा कंज्यूमर की आय अच्छी, मार्जिन में दबाव रहा। कजारिया सिरेमिक्स के शानदार नतीजे आए। अगर 3-4 और अच्छे दिन मिले, तो बाजार में मोमेंटम आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें