Credit Cards

निफ्टी 19,814 के पार निकले तो कॉल खरीदें, लेकिन 19,545 के नीचे शॉर्ट ट्रेड लेना चाहिए- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में पहला रजिस्टेंस 19,750 दिख रहा है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 19,814 पर नजर आ रहा है। इसमें 19,750-19,800 पर लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करनी चाहिए। निफ्टी अगर 19,814 के पार जाता है तो इसमें कॉल खरीद सकते हैं। लेकिन 19,545 के नीचे इसमें शॉर्ट ट्रेड लेना चाहिए

अपडेटेड Sep 28, 2023 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी पर अनुज ने कहा 44,809-44,958 के जोन पर इसमें लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें। HDFC बैंक का शेयर अगर गिरने लगे तो बैंक निफ्टी में शॉर्ट करना चाहिए

बाजार के संकेतों पर नजर रखने की सलाह देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि आज बड़ा दिन है। निफ्टी, निफ्टी बैंक, शेयरों की मंथली एक्सपायरी है। ब्रेंट क्रूड के कदम $100/बैरल की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। डॉलर इंडेक्स भी 107 के पास पहुंच गया है। US बॉन्ड यील्ड 16 साल की ऊंचाई के पास पहुंच गया है। CNBC सर्वे के मुताबिक US निवेशक 2024 में मंदी देख रहे हैं। सर्वे के मुताबिक मौजूदा रैली सिर्फ Bear Market Bounce है। भारत में IT सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर है। सिर्फ IT इंडेक्स मजबूती दिखा रहा है। ये 52 हफ्ते की ऊंचाई के पास पहुंचा है।

निफ्टी पर रणनीति

आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि इसमें पहला सपोर्ट 19,650 पर (ऑप्शन के मुताबिक) नजर आ रहा है। जबकि बड़ा सपोर्ट 19,545 के (अहम स्तर) पर नजर आ रहा है। कल के लॉन्ग सौदों का स्टॉपलॉस 19,650 पर होना चाहिए। नई खरीदारी का जोन: 19,650-19,700 के पास है। नए लॉन्ग सौदों का स्टॉपलॉस 19,545 पर लगाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि पहला रजिस्टेंस 19,750 दिख रहा है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 19,814 (सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग) पर नजर आ रहा है। इसमें 19,750-19,800 पर लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करनी चाहिए। निफ्टी 19,814 के पार निकले तो कॉल खरीद सकते हैं। लेकिन इसमें 19,545 के नीचे शॉर्ट ट्रेड लेना चाहिए।


Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि जब तक HDFC बैंक, ICICI बैंक में स्थिरता नहीं आती तब तक कोई ट्रेड नहीं लेना चाहिए। इसमें पहला सपोर्ट 44,260 पर (ऑप्शन के मुताबिक) नजर आ रहा है। जबकि बड़ा सपोर्ट 44,182 (कल के निचले स्तर) पर दिखाई दे रहा है। इसमें 44,260-44,400 जोन में खरीदारी करें और स्टॉपलॉस 44,182 पर लगायें।

उन्होंने आगे कहा कि बैंक निफ्टी में पहला रजिस्टेंस 44,809 (50 DEMA) पर दिखाई दे रहा है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 44,958 (20 DEMA) नजर आ रहा है। इसमें 44,809-44,958 के जोन पर लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें। अगर HDFC बैंक का शेयर गिरने लगे तो बैंक निफ्टी शॉर्ट ट्रेड लेना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।