Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- NBCC पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। नई दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कंपनी कमर्शियल स्पेस बेचेगी। कंपनी 14.75 लाख स्क्वायर फीट स्पेस 5716.43 करोड़ रुपये में बेचेगी। DIXON TECHNOLOGIES पर उन्होंने Green सिग्नल दिया है। Padget इलेक्ट्रॉनिक्स का Xiaomi Tech से करार हुआ है
Top 20 Stocks Today- कच्चा तेल 10 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव $97 के भी पार निकला। WTI में भी $94 के ऊपर कारोबार होता हुआ दिखा। ठंड में मांग बढ़ने की उम्मीद से भाव चढ़े। सप्लाई में गिरावट से कीमतों को सपोर्ट बरकरार है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NBCC और AVENUE SUPERMARTS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ब्रेंट का भाव $97 के पार निकला, शेयर में दबाव की आशंका है
2-BERGER PAINTS (Red)
ब्रेंट का भाव $97 के पार निकला, शेयर में दबाव की आशंका है
3- BPCL (Red)
ब्रेंट का भाव $97 के पार निकला, शेयर में दबाव की आशंका है
4- SHARE INDIA (Green)
कंपनी सिल्वरलीफ कैपिटल सर्विसेस में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी
5- AVENUE SUPERMARTS (Green)
महाराष्ट्र के भंडारा में कंपनी ने नया स्टोर खोला। कंपनी कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 336 हुई
6- KSB (Green)
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 28 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। UP कृषि विभाग को 800 सोलर वाटर पंप सप्लाई करेगी
7- SAI SILK (Green)
Ask गोल्डन डिकेड फंड ने 15.39 लाख शेयर खरीदे
8- ICICI LOMBARD (Red)
कंपनी को को 1,728.9 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला
9- CUMMINS INDIA (Red)
UBS की स्टॉक पर बिकवाली की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य घटाकर 1350 रुपये/शेयर तय किया है
10- KPIT TECH (Green)
Goldman Sachs की इस पर खरीदारी की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1270 रुपये/शेयर तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)