Chartist Talk : चार्ट एनालिटिक्स की फाउंडर और सीएमटी, टेक्निकल एनालिस्ट, फोरम छेड़ा का मानना है कि F&O एक्सपायरी वाले हफ्ते के लिहाज से एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों शेयरों ने लगातार मजबूती दिखाई है और इनमें ज़बरदस्त रोलओवर देखने को मिल रहा है। ये इन शेयरों में निवेशकों की लगातार बनी दिलचस्पी का संकेत है। फोरम छेड़ा ने कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न से बाहर आ गया है। इससे इसके ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना की पुष्टि होती है।