Get App

Buzzing Stocks: जिंदल स्टील से लेकर DLF तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 14 मई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों की मानें तो निफ्टी इंडेक्स आज करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 14, 2024 पर 9:00 AM
Buzzing Stocks: जिंदल स्टील से लेकर DLF तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: DLF का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 61.5% बढ़ा है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 14 मई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों की मानें तो निफ्टी इंडेक्स आज करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में श्रीराम फाइनेंस से लेकर डीएलएफ और कोचिन शिपयॉर्ड तक शामिल है।

1. श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance)

कंपनी के बोर्ड ने उसकी हाउसिंग फाइनेंस सहायक कंपनी श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस (SHFL) को 4,630 करोड़ रुपये में ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म वारबर्ग पिंकस को बेचने की मंजूरी दे दी है। वारबर्ग पिंकस अपने सहयोगी मैंगो क्रेस्ट इन्वेस्टमेंट के जरिए इसमें हिस्सेदारी हासिल करेगी। श्रीराम फाइनेंस के पास SHFL में नियंत्रण हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म वैलेंट पार्टनर्स के पास है। इस लेन-देन में, वैलेंट भी अपनी पूरी हिस्सेदारी को वारबर्ग पिंकस को बेच रही है।

2. डीएलएफ (DLF)

दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी DLF का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 61.5 प्रतिशत बढ़कर 920.7 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 46.6% बढ़कर 2,135 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग मोर्चे पर, मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA 89.3% बढ़कर 754 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 7.90 फीसदी बढ़कर 35.3% रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें