Get App

Buzzing Stocks: रिलायंस पावर से लेकर TCS तक, आज इंट्राडे के दौरान इन 10 शेयरों में दिखेगा हलचल

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 134.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है

Vikrant singhअपडेटेड Apr 15, 2024 पर 9:16 AM
Buzzing Stocks: रिलायंस पावर से लेकर TCS तक, आज इंट्राडे के दौरान इन 10 शेयरों में दिखेगा हलचल
Buzzing Stocks: एस्टर डीएम ने 118 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 134.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर आनंद राठी और टीसीएस तक शामिल हैं।

1. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

GTPL हैथवे, हैथवे भवानी केबलटेल एंड डाटाकॉम, मेटलिस्ट फोर्जिंग्स, ओन्टिक फिनसर्व, राजू इंजीनियर्स, हिट किट ग्लोबल सॉल्यूशंस, शेखावाटी पॉली-यार्न, एटम वाल्व्स और सिबली इंडस्ट्रीज आज 15 अप्रैल को अपनी तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

2. रिलायंस पावर (Reliance Power)

कंपनी ने एक बिजनेस ट्रांसफर समझौते के तहत, महाराष्ट्र के वाशपेट में स्थित अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को 132.39 करोड़ रुपये में JSW रिन्यूएबल एनर्जी (कोटेड) को ट्रांसफर कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें