Get App

Buzzing Stocks: अदाणी पोर्ट्स से लेकर RVNL तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों में दिख सकती है हलचल

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 10 जुलाई को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम सबसे अधिक तेजी देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 10, 2024 पर 8:24 AM
Buzzing Stocks: अदाणी पोर्ट्स से लेकर RVNL तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों में दिख सकती है हलचल
Buzzing Stocks: डायमंड पावर को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस से ₹899.75 करोड़ का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 10 जुलाई को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम सबसे अधिक तेजी देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में अदाणी पोर्ट्स से लेकर RVNL तक शामिल हैं।

1. अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports)

कंपनी ने दीनदयाल पोर्ट पर बर्थ नंबर 13 के विकास, संचालन और रखरखाव का कॉन्ट्रैक्ट जीता है। यह कॉन्ट्रैक्ट 30 साल की अवधि के लिए है। इसके अलावा यह भी खबर है कि अदाणी ग्रुप मुंद्रा पोर्ट पर शिपबिल्डिंग बिजनेस शुरू करने की भी योजना बना रहा है।

2. फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills)

इसकी सहायक कंपनी रे रिन्यूएबल एनर्जी की खरीद के लिए 4.6 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश O2 रिन्यूएबल एनर्जी XIII प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी में किया गया है। इस ट्रांजैक्शन के बाद फीनिक्स मिल्स की सहायक कंपनी के पास O2 रिन्यूएबल XIII में 30.95 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें