Get App

Buzzing Stocks: जोमैटो से लेकर इंडसइंड बैंक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 43 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 9:13 AM
Buzzing Stocks: जोमैटो से लेकर इंडसइंड बैंक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Buzzing Stocks: जोमैटो के शेयरों में मंगलवार 20 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 43 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में इंडसइंड बैंक से लेकर जोमैटो और एचसीएल टेक तक शामिल हैं।

1. जोमैटो (Zoamato)

जोमैटो के शेयरों में आज 20 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। अलीबाबा ग्रुप की कंपनी, एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग, ब्लॉक डील के जरिए जोमैटो में 1.54% हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसकी वैल्यू करीब 3,200 करोड़ रुपये है। फ्लोर प्राइस 251.68 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जून 2024 तक एंटफिन के पास जोमैटो में 4.3% हिस्सेदारी थी।

2. पॉली मेडिक्योर (Poly Medicure)

कंपनी ने 19 अगस्त को 1,880.69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य के साथ अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खोला है। इश्यू का साइज 1,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है, और इससे मिलने वाली राशि का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौकों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यो लिए किए जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें