Buzzing Stocks: TCS, इंफोसिस से लेकर महिंद्रा तक, आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks: दलाल स्ट्रीट पर आज से कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीजन शुरू हो रहा है। 11 जनवरी को 15 से ज्यादा कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। ऐसे में इनके शेयर आज फोकस में रह सकते हैं।गिफ्टी निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 15.5 अंकों की बढ़त के साथ खुल सकता है

अपडेटेड Jan 11, 2024 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
10 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 272 अंक और निफ्टी करीब 74 अंक उछलकर बंद हुआ था।

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार आज 11 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। गिफ्टी निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 15.5 अंकों की बढ़त के साथ खुल सकता है। इससे पहले 10 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 272 अंक और निफ्टी करीब 74 अंक उछलकर बंद हुआ था। दलाल स्ट्रीट पर आज से कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीजन शुरू हो रहा है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें खबरों के दम पर आज हलचल देखने को मिल सकती है-

1. TCS, इंफोसिस सहित इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 5पैसा कैपिटल, AGI इंफ्रा, फंडवाइजर कैपिटल (इंडिया), GTPL हैथवे, गुजरात होटल्स, केनवी ज्वेल्स, लॉन्गव्यू टी कंपनी, मर्करी ट्रेड लिंक्स, प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज, क्वासर इंडिया , राजू इंजीनियर्स, सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, शेखावाटी पॉली-यार्न और विजय टेक्सटाइल्स आज 11 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। ऐसे में इनके शेयर आज फोकस में रह सकते हैं।


2. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

M&M अपने रिन्यूएबल एसेट के लिए प्राइवेट InVIT को अगले हफ्ते शेयर बाजार में लिस्ट करा सकती है। इस प्राइवेट InVIT का नाम, सस्टेनेबल एनर्जी इंफ्रा ट्रस्ट होगा। इश्यू के जरिए M&M इसमें अपनी हिस्सेदारी घटाकर करीब 10.5 प्रतिशत और महिंद्रा सस्टेन अपनी हिस्सेदारी घटाकर 73.9 फीसदी कर देगी। प्री-ऑफर में, कंपनी और महिंद्रा सस्टेन (महिंद्रा होल्डिंग्स की सहायक कंपनी) के पास सस्टेनेबल एनर्जी इंफ्रा ट्रस्ट में क्रमशः 15.7 प्रतिशत और 73.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

3. एंजल वन (Angel One)

कंपनी के बोर्ड की आगामी 15 जनवरी को एक बैठक होगी, जिसमें नॉन-कनवर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करके फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड उसी तारीख को दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों पर भी विचार करेगा।

अमेरिका में Bitcoin ETF को मिली मंजूरी, क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में आ सकता है बड़ा उछाल

4. सीईएससी (CESC)

कंपनी की सहायक कंपनी नोएडा पावर कंपनी को यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (UPERC)से 5 साल की अवधि के लिए सालाना 95 मेगावाट आरटीसी बिजली की खरीद के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट को मंजूरी देने वाला आदेश मिला है।

5. सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क

इस माइक्रोफाइनेंस कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 15 जनवरी को बैठक होनी है, जिसमें नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह फंड एक या एक से अधिक किस्तों में जुटाया जाएगा।

6. सफारी इंडस्ट्रीज (इंडिया)

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड की आगामी 15 जनवरी को बैठक होगी। इस बैठक में प्रेफरेंशियल आधार पर एक या अधिक व्यक्तियों को सिक्योरिटीज जारी करके फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा। बोर्ड यह फंड जुटाने के लिए सदस्यों की मंजूरी भी मांगेगा।

7. अतुल

अतुल प्रोडक्ट्स ने अतुल साइट पर 300 टीपीडी कास्टिक और 50 मेगावाट बिजली प्लांट का ऑपरेशन चालू कर दिया है। इस ऑपरेशंस के लिए 1,035 करोड़ रुपये की राशि पहले से मंजूर है।

FY23 में Netflix India का शुद्ध लाभ 75% बढ़कर हुआ ₹35.3 करोड़, रेवेन्यू में 24% का इजाफा

8. मेट्रो ब्रांड्स

कंपनी की मार्केटिंग डिपार्टमेंट की सीनियर प्रेसिडेंट, दीपिका दीप्ति ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। वह कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट का हिस्सा थीं। इस बीच प्रेसिडेंट अलीशा मलिक, जो पहले मार्केटिंग कार्य संभालती थीं, नई हायरिंग होने तक अंतरिम आधार पर यह जिम्मेदारी भी संभालेंगी।

9. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट

कंपनी की अल्टरनेटिव एसेट मैनजमेंट कंपनी, नुवामा एसेट मैनेजमेंट ने कहा कि ग्लोबल रियल एस्टेट सर्विस फर्म, कुशमैन एंड वेकफील्ड के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर फर्म बनाने का ऐलान किया है। इस ज्वाइंट वेंचर का नाम 'नुवामा एंड कुशमैन एंड वेकफील्ड मैनेजमेंट (NCW) होगा। NCW अपना पहला रियल एस्टेट फंड, प्राइम ऑफिस फंड (PRIME) लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसका लक्ष्य 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें वह देश के बड़े कमर्शियल ऑफिसों में निवेश करेगी।

10. बैंक ऑफ इंडिया

इस सरकारी बैंक का दिसंबर तिमाही में कुल कारोबार सालाना आधार पर 9.9 प्रतिशत बढ़कर 12.76 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें बैंक का डिपॉजिट सालाना आधार पर 8.66 प्रतिशत बढ़कर 7.10 लाख करोड़ रुपये और ग्रॉस एडवांसेज 11.49 प्रतिशत बढ़कर 5.66 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।